राजनीतिक चिंतन

भाजपा का दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न


कार्यकर्ता संगठन की रीति नीति के अनुसार कार्य करेंः अजेय कुमार


अनंत आवाज ब्यूरो 


रुद्रप्रयाग। भाजपा केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के निर्देश पर जनपद रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ मंडल में तथा तल्ला नागपुर मंडल में दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविरों का समापन प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार के सम्बोधन के साथ सम्पन्न हुआ। 


तला नागपुर मंडल में मंडल प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय सत्र में प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ने शिविर का संपूर्ण वृत्त लेते हुए वैचारिक मुख्यधारा पर अपना उद्बोधन देने के साथ साथ प्रतिभागियों एवं पदाधिकारियों को संगठन की रीति नीति के अनुसार कार्य करने की बात कही। 


भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग में अगस्तमुनि नगर मंडल, अगस्त मुनि ग्रामीण मंडल, ऊखीमठ मंडल एवं तल्लानागपुर मंडल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविरों शुभारंभ अवसर पर अगस्त मुनिनगर मंडल में मुख्य वक्ता के रूप में अनूप सेमवाल, कमलेश उनियाल, विजय जमलोकी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया जबकि विजय कप्रवाण तथा कार्यक्रम सत्र अध्यक्ष के रुप में रमेश बेंजवाल, वीर सिंह बुडेरा एवं महेंद्र राणा जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग, श्रीमती अमरदेई शाह ने प्रतिभाग किया। जबकि अगस्त मुनि ग्रामीण मंडल में विषय वक्ता के रूप में बृज भूषण गैरोला, ओम प्रकाश बहुगुणा, श्रीमति सरला खंडूरी तथा रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी एवं सत्र अध्यक्ष के रुप में शत्रुघ्न नेगी, विक्रम नेगी, महावीर नेगी एवं रघुवीर लाल ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही तला नागपुर मंडल में संगठन महामंत्री अजय कुमार, भरत चौधरी, विधायक रुद्रप्रयाग, दिनेश बगवाड़ी एवं बलवीर गुनियाल ने विषय वक्ता के रूप में घनश्याम पुरोहित, भूपेंद्र लाल, प्रेम सिंह बिष्ट, रमेश त्रिपाठी ने सत्रों के अध्यक्ष के रूप में प्रतिभाग किया। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र सिंह बर्तवाल ने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग के चारों मंडलों में विधिवत रूप से मंडल प्रशिक्षण शिविर पूर्ण हो चुके हैं। 


ऊखीमठ मंडल में बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, चंद्रशेखर बेंजवाल, ऋषि प्रसाद सती तथा बृज भूषण गैरोला ने विषय वक्ता के रूप में श्रीमती शैला रानी रावत, श्रीमती आशा नोटियाल, घनानंद मैठाणी, वीरेंद्र सिंह रावत ने प्रशिक्षण शिविरों में प्रतिभाग किया। ऊखीमठ मंडल में विषय वक्ता के रूप में कमलेश उनियाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, अजेय कुमार प्रदेश संगठन महामंत्री, बलवीर गुनियाल प्रदेश मंत्री तथा विजय कप्रवाण, विधानसभा पालक के साथ कार्यक्रम अध्यक्ष विजय राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, दिनेश बगवाड़ी एवं अनुसूया प्रसाद भट्ट रहे। इसी प्रकार तला नागपुर मंडल में विषय वक्ता के रूप में श्रीमती शैला रानी रावत पूर्व विधायक, अजय सेमवाल पूर्व जिला महामंत्री, श्रीमती सरला खंडूरी सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा, भरत सिंह चौधरी विधायक रूद्रप्रयाग के साथ घनश्याम पुरोहित, राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रमोद पांडेय एवं आदित्य राम पुरोहित सत्र अध्यक्ष के रूप में रहे। सतेरा खाल मंडल में विषय वक्ता के रूप में भरत सिंह चौधरी, विधायक रूद्रप्रयाग, आशुतोष किमोठी पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अजय सेमवाल पूर्व जिला महामंत्री एवं बृज भूषण गैरोला राज्यमंत्री के साथ सत्रों की अध्यक्षता जीत सिंह मेवाल, प्रहलाद सिंह गुसाई, लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल तथा सचेद्र सिंह रावत ने की। जनपद के सभी मंडल प्रशिक्षण शिविरों में वक्ताओं के द्वारा 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव, भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व, पिछले 6 वर्षो में हुए अंत्योदय प्रयत्न, सुरक्षा सामर्थ के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा, हमारी विचारधारा हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका सोशल मीडिया का उपयोग एवं व्यक्तित्व विकास, हमारा विचार परिवार भाजपा का इतिहास एवं विकास,, प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां एवं राज्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि व भाजपा की भूमिका जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा एवं मंथन किया गया। ऊखीमठ मंडल के प्रशिक्षण में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों का पूर्ण वृत्त लेते हुए प्रशिक्षण में दिए गए विषयों पर प्रश्न के उत्तर भी प्रतिभागियों से किया गये एवं लगभग सभी विषयों पर विस्तार से व्याख्यान दिया गया। इसके साथ ही ऊखीमठ मंडल में कमलेश उनियाल का उद्बोधन भी प्रेरणादायक एवं ज्ञानप्रद रहा । इनके साथ ही भरत सिंह चौधरी, बृजभूषण गैरोला, ऋषि प्रसाद सती, बलवीर गुनियाल, श्रीमती सरला खंडूरी, श्रीमती शैला रानी रावत एवं डॉ आशुतोष किमोठी एवं अजय सेमवाल व विजय कप्रवाण का उद्बोधन भी प्रेरणादायक एवं ज्ञान प्रद रहा। सतेराखाल मंडल में प्रशिक्षण सुभारम्भ के दौरान भरत सिंह चौधरी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का वृत भी लिया गया। भाजपा जिला प्रशिक्षण प्रमुख वाचस्पति सेमवाल एवं जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने संपूर्ण प्रशिक्षण टीम की ओर से ऊखीमठ एवं तल्ला नागपुर मंडल के अध्यक्ष संयोजक एवं उनकी पूरी टीम को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समपूर्ण करने पर तथा सतेराखाल मंडल के अध्यक्ष एवं संयोजक तथा उनकी पूरी टीम को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।